SBI में नौकरियों की बहार, 5280 CBO की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

By: RajeshM Wed, 22 Nov 2023 5:33:54

SBI में नौकरियों की बहार, 5280 CBO की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल-आधारित अधिकारियों या CBO की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (22 नवंबर) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5280 पोस्ट भरी जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 अक्टूबर को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

ये है पेपर पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में 120 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न और 50 अंकों की वर्णनात्मक (Detailed) परीक्षा शामिल होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समापन के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षा उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा की अवधि 2 घंटे है और इसमें कुल 120 अंकों के 4 खंड शामिल हैं। हर सेक्शन के लिए अलग-अलग टाइमिंग होगी। वर्णनात्मक परीक्षा की अवधि 30 मिनट है। यह अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) की परीक्षा होगी जिसमें कुल 50 अंकों के दो प्रश्न होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# IDBI बैंक में 2100 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, परीक्षा तिथि-वेतन के बारे में भी जानें

# मक्के की रोटी के साथ सरसों का साग है बेजोड़, आप भी सर्दियों में लें इसका पूरा लुत्फ #Recipe

# कार्तिक और करण में हुआ पैचअप, कार्तिक के जन्मदिन पर करण ने दी खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी दोनों की फिल्म

# 2 News : सलमान ने महिला को किया Kiss, वीडियो वायरल, ‘दबंग’ ने ‘फर्रे’ और फिटनेस को लेकर दी जानकारी

# शुगर की समस्या... इन 10 अचूक घरेलू नुस्खों से डायबिटीज को कहें टाटा, बाय-बाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com